आजमगढ़, अप्रैल 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। देवगांव कोतवाली की पुलिस ने गुरुवार की शाम बाजार के समीप से पांच अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की छह बाइक, एक ई-रिक्शा, बाइक की तीन चेसिस और वाहनों के पार्ट्स बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की छह घटनाओं का खुलासा किया। चौकी प्रभारी लालगंज सुभाष तिवारी गुरुवार की शाम लालगंज कस्बे में मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर से उधर बदमाशों के आने के बारे में सूचना मिली। जिस पर चौकी प्रभारी के साथ सब इंस्पेक्टर चित्रांशू मिश्रा,अभिषेक कुमार मिश्रा, राकेश सिंह देवगांव हाईवे कट पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद एक ई-रिक्शा आता दिखायी दिया। ई-रिक्शा को रोककर पुलिस ने उस पर सवार शुभम सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी मरूई सरैया थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया। ...