फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट स्थित गंगानदी के पुल पर निर्माण का काम चल रहा है। इससे वाहन रेंग रेंग करनिकल रहे हैंऔर जाम भी लग रहा है। सोमवार की शाम सड़क हादसे में घायल एक महिला भी एंबुलेंस में जाम में फंस गयी थी। इससे महिला की मौत हो गयी थी। इस घटना को देखते हुये मंगलवार को पुलिस की टीम ने चौकसी रखी। बड़े माल वाहकों को पहले ही रोक दिया गया जिससे कि जाम की समस्या न बने। सुबह 11 बजे जाम की समस्या बनी पुलिस ने स्थिति संभाल ली। बाइक वालों को भी दोनों ओर से रोक रोक कर भेजा गया जिससे कि ट्रैफिक की चाल ठीक बनी रहे। टीएसआई के साथ साथ पांचालघाट चौकी इंचार्ज भी अलर्ट रहे। वहीं ट्रैफिक के बढ़े दबाव को देखते हुये बदायूं की एक बस जमापुर से ही वापस हो गयी।ऐसे में बस में सवार यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पां...