फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद । पांचालघाट पर सोमवार को जाम का झाम भी रहा। गंगा भक्तों की स्नान के लिए जो भीड़ हुई उसके चलते पुरानी घटिया पर जाम लगा । जाम खुलवाने के लिए पूरे दिन पुलिस अलर्ट रही। रेंग रेंग कर वाहन इस ओर से निकलते रहे। कादरीगेट से जो रास्ता पांचालघाट के लिए गया है उस पर भी जाम की स्थिति रही ऐसे में यहां पर भी पुरानी घटिया तक जाम की स्थिति रही। धीरे धीरे जाम पांचालघाट चौकी तक बढ़ा। जाम को देखते हुए पुलिस दौड़ी जो वाहन आड़े तिरछे खड़े थे उनको हटवाया। इस तरह से यहां पूरे दिन रुक रुक कर जाम लगता रहा और वाहन रेंग रेंग कर निकलते रहे। कादरीगेट थाना पुलिस ने जाम को लेकर कोई ट्रैफिक प्लान नहीं बनाया ऐसे में घाटों की ओर जाने वाले मार्ग पर भी लंबा जाम रहा । जाम में पुलिस के अधिकारी भी फंस कर निकले । अधिकारियों की सुरक्षा कर्म...