हल्द्वानी, मार्च 5 -- भवाली। भवाली गांव की सड़क चार दिन बाद खुलने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। पिछले दिनों लगातार बारिश से भवाली गांव सिरोड़ी ग्रामसभा को भवाली से जोड़ने वाली सड़क में पहाड़ी से भारी मलवा गिर गया था। जिससे ग्रामीणों को बाजार तक दूध सब्जी नही पहुंचा पा रहे थे। लोनिवि ने तत्काल संज्ञान लेकर सड़क में जेसीबी लगाकर खोल दिया है। मोटर मार्ग खुलने से बुधवार सुबह से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। सिरोड़ी ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने कहा कि विभाग ने जेसीबी के माध्यम से सड़क को खोला, जिससे लोग बाजार तक पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...