अंबेडकर नगर, नवम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बीते पांच दिन बेमौसम बारिश हुई। बारिश से शनिवार को राहत मिली। बारिश जहां पूरे जिले में हुई, वहीं कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हुई। इससे फसलें बर्बाद हो गई हैं। बारिश ने किसानों के पेशानी पर बल डाल दिया है। फसलों के बर्बाद होने से किसान परेशान और चिंतित हैं। बेमौसम बारिश से धान, गन्ना, मटर और आलू की फसलों को नुकसान हुआ है। धान की फसल बारिश के साथ बही तेज हवा से लोट गई है। अनुमान है कि 30 प्रतिशत फसल के लोट जाने से उत्पाद पर काफी असर पड़ेगा। गनीमत रही कि जिले में कहीं वज्रपात नहीं हुआ है। जन की हानि नहीं हु़ई है। हालांकि फसलों के बर्बाद हो जाने से किसानों के चेहरे लटक गए है। वहीं बेमौसम हुई बारिश ने तापमान में उलटफेर किया है। तापमान में कमी से मौसम सर्द हो गया है। बीते शुक्रवार की रात में अधिकतम ताप...