हमीरपुर, नवम्बर 24 -- मौदहा, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम करहिया में हुए कल्ली हत्याकांड के मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात आरोपी भतीजे को आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के बाद से आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। आरोपी के गिरफ्तार होने पर मृतका के परिजनों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र के करहिया निवासी 62 वर्षीय कल्ली पत्नी मेड़ेलाल की 20 नवंबर को दिनदहाड़े उसके भतीजे धर्मेंद्र पुत्र शिवलाल ने कुल्हाड़ी से हमला कर नृशंस हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। कोतवाली पुलिस ने मृतका के पति मेड़ेलाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस की दो टीमें गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। रविवार की देर रात आरोपी के टिकरी से बांदा-मटौंध मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के आग...