मऊ, जुलाई 2 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा दरगाह में सोमवार की रात मुहर्रम की 5 तारीख़ को ताशे का जुलूस निकला। बारिश के बीच लोग भींगते हुए जुलूस में शामिल हुए। इमामबाड़ा पर मजलिस का आयोजन हुआ। यहां हुसैन के अनुवाइयों ने क़र्बला के शहीदों की याद में मातम किया। देर रात तक मातम, मरशिया, नौहा आदि का दौर चला। मगरिब की नमाज के बाद गांव स्थित इमामबाड़ा से निकला जुलूस गांव के विभिन्न चट्टी चौराहों का भ्रमण करता हुआ पुन: इमामबाड़ा पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान जुलूस में शामिल युवा या अली या हुसैन, हुसैन ज़िंदाबाद इस्लाम ज़िंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। बड़ों के साथ बच्चों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में बच्चों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। इस दौरान ग्रामप्रधान लक्ष्मण वर्मा, हाजी सोहबत अली, कमाल अहमद, नूर मुहम्मद उर्फ़ सोनू, अमि...