हापुड़, नवम्बर 9 -- थाना क्षेत्र के गांव टोडलपुर निवासी मजदूर की काम करने के दौरान पांचवी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन शव लेने के लिए घर से रवाना हो गए है। गांव निवासी टिंकू कुमार उम्र करीब 35 वर्ष पंजाब राज्य के चंडीगढ़ में पेटिंग, समेत कार्य करने का काम करता था। पिछले काफी समय से वह चंडीगढ़ में ही रहकर काम कर रहा था। उसके परिवार में उसके दो बच्चे है। उसकी पत्नी की दो साल पूर्व मौत हो गई थी। उनके बच्चे अपनी दादी के पास रहते थे। बताया गया है कि शनिवार की शाम एक बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर काम करने के दौरान वह गिर गए। पांचवी मंजिल से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सक द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। उनकी म...