धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद प्रतिनिधिमंडल ने पांचवीं एवं आठवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के निर्णय पर आपत्ति जताते हुए पुनर्विचार करने की मांग की है। गुरुवार को प्रतिनिधिमंडल ने डीएसई कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। पांचवीं में बोर्ड परीक्षा कराने का यह निर्णय शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 16 के प्रतिकूल है। इस निर्णय पर तत्काल पुनर्विचार किया जाए। मौके पर रवि सिंह, रानी मिश्रा, मधुमिता मिस्त्री, भोला नाथ राम उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...