बदायूं, सितम्बर 27 -- कुंवरगांव। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में कुंवरगांव पुलिस ने लगातार पांचवीं बार पहला स्थान हासिल किया है। जन शिकायतों के निस्तारण में अप्रैल माह से अगस्त तक कुंवरगांव थाने ने बेहतर प्रदर्शन किया और प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त की है। लगातार पांचवीं बार रैंकिंग में प्रथम आने पर एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने कुंवरगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र भेजा है। इसी को लेकर एसएसपी ने कुंवरगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह को प्रशस्ति पत्र भेजकर भविष्य में इसी प्रकार अपने कर्तव्यों और दायित्वों को कुशलतापूर्वक निभाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देने का उल्लेख किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीपी सिंह का कहना है कि वह थाने में प्राप्त होने वाली सूचनाओं का समय पर निस्तारण करा रहे ...