फरीदाबाद, मई 21 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली से सटे पल्ला इलाके में एक एटीएम को तोड़ने के लिए चोर एक महीने से प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पांच बार कोशिश की गई है, लेकिन कामयाबी नहीं मिली है। सीसीटीवी में भी चोरों की हरकत कैद हो गई। इसके आधार पर पुलिस में शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ पैसे चोरी होने की आशंका जताई गई है। पुलिस के अनुसार मामले की शिकायत एटीएम की देखरेख कर रही कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी है। प्रबंधक संजय पिपलानी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनकी कंपनी देश के कई राज्यों में एटीएम की सेवा प्रदान करती है। हाल ही में हरियाणा में इस तरह की सुविधा शुरू की गई है। फरीदाबाद में भी एसजीएम नगर, पल्ला आदि क्षेत्रों में उनकी कंपनी का एटीएम है। पीड़ित के अनुसार कंपनी ने हाल में पल्ला के डै...