धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद। जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से कार्मिक नगर रोड की कुंज विहार कॉलोनी स्थित उषा कुंज मैरेज हॉल में 20 जुलाई को पांचवीं जिला सीनियर योगासना स्पोर्ट्स चैपिंयनशिप होगी। प्रतियोगिता छह ग्रुप में होगी। पुरुष व महिला सीनियर वर्ग (18 से 28 वर्ष), सीनियर ए वर्ग (28 से 35 वर्ष), सीनियर बी वर्ग (35 से 45 वर्ष), सीनियर सी वर्ग (45 से 55 वर्ष), वेटरन ए वर्ग (55 से 60 वर्ष) एवं वेटरन बी वर्ग (60 से 65 वर्ष) भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सभी ग्रुप का फाइनल राउंड होगा। प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी दो से तीन अगस्त को होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला सचिव कुणाल कुमार ने बताया कि सीनियर प्रतियोगिता के बाद अगस्त में सब-जूनियर और जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...