दरभंगा, अप्रैल 8 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र की शंकरपुर पंचायत के उत्क्रमित प्लस टू उच्च वद्यिालय पिपरा के 5वीं के छात्र आदर्श कुमार को सोमवार को पीटकर बेहोश कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वद्यिालय परिसर में जमा हो गए। बताया गया है कि छात्र ने एमडीएम के समय वद्यिालय की बाउंड्री के पास के खेत में लगाए गए केले के पेड़ से एक पत्ता काट लिया था। पत्ता काटने की जानकारी मिलते ही केले के पेड़ के मालिक ने डंडे से छात्र के सिर पर हमला कर दिया। इससे छात्र का सिर फट गया और इससे वह बेहोश होकर फील्ड में ही गिर गया। जानकारी मिलते ही वहां शक्षिकों व छात्रों की भीड़ जमा हो गई। छात्र के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना गांव में पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीण गांव के ही श्याम बाबू सिंह को आरोपित बताकर उसके...