पूर्णिया, सितम्बर 19 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा के उत्तर मुंगरिया टोल के 15 वर्षीय छात्र अंशु राज 10 दिनों से लापता है। अंशु नगर पंचायत धमदाहा के वार्ड नं.01 निवासी दिलीप महतो व सीमा देवी का पुत्र है। वह धमदाहा के निजी विद्यालय में कक्षा पांचवीं का छात्र है। परिजनों ने बताया कि वह 8 सितंबर से लापता हैं। अंशु का अब तक पता नहीं चलने से परिवार के लोगों का बुरा हाल है। लापता अंशु राज की गुमशुदगी को लेकर उसके माता-पिता ने 10 सितंबर को धमदाहा थाना में आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से बेटे की जल्द बरामदगी और सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है। इस संबंध में धमदाहा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...