पलामू, जुलाई 16 -- मेदिनीनगर/पांकी। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के उक्सु-बरवाडीह गांव निवासी शिवनाथ साव की 56 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी की मौत सोमवार की शाम में वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के पुत्र गोविंद कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम में उनकी मां घर के समीप टांड़ पर चर रही गाय को लाने जा रही थी। इस क्रम में वह वज्रपात की चपेट में आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...