पलामू, दिसम्बर 16 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सोमवार को पांकी थाना क्षेत्र के मुक्ता गांव के जंगल क्षेत्र में 5 एकड़ वन भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया। पुलिस ने रोटावेटर चलाकर फसल नष्ट किया है। पलामू की एसपी के निर्देश पर पांकी थाना की पुलिस और वन विभाग की टीम ने फसल नष्ट करने के बाद अवैध खेती में संलिप्त लोगों चिह्नित कर रही है। अभियान में पांकी थाना के सब-इंस्पेक्टर गोपाल कुमार राय, मृत्युंजय महतो, सुनील सुभाष भेंगरा एवं ताल पिकेट के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...