पलामू, अप्रैल 13 -- पांकी में कर्पूरी चौक क्षतिग्रस्त पांकी। पलामू जिले के पांकी कस्बे में कर्पूरी चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थल शनिवार की रात में क्षतिग्रस्त हो गया है। रात में ट्रक के टक्कर प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद गाड़ी लेकर चालक भाग निकला है। घटना को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है और क्षतिग्रस्त प्रतिमा स्थल का निर्माण कराने की मांग करने के साथ आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...