पलामू, सितम्बर 8 -- पांकी। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के ढुब पंचायत अंतर्गत उकसु गांव में 34 वर्षीय किसान अनुज सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। स्वर्गीय नागेश्वर सिंह का पुत्र अनुज सिंह, खेत में घास काटने के दौरान सिंचाई के लिए ले जाए गए बिजली की तार के संपर्क में आ गया। रविवार को हुई इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत होग गई। पांकी के सीएससी प्रभारी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच ले गई है। पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार खेत की सिंचाई के लिए लगाए गए बिजली तार के संपर्क में आने से अनुज सिंह की मौत हो गई है। परिजनों की ओर से अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ, आवेदन आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...