पलामू, अगस्त 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पांकी थाना रोड स्थित सोमी सेवा सदन में ऑपरेशन के दौरान पांकी निवासी जितेन्द्र भुईयां की पत्नी 34 वर्षीय पुनम देवी की मौत शनिवार के दिन में हो गई है। गुस्साए ग्रामीणों ने पांकी बालूमाथ मुख्य सड़क पर शव रखकर शनिवार की रात में कुछ देर के लिए एवं रविवार के सुबह साढ़े पांच बजे से नौ बजे तक दोषी चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई और मुआवजा की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पाते ही पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी समेत कई लोग मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाते- बुझाते हुए उचित कार्रवाई करने एवं सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए जाम हटवाया। तत्पश्चात पांकी थाना पुलिस शव को कब्जे में लेते ...