कुशीनगर, सितम्बर 27 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक परिसर में स्थित बीडीओ आवास मरम्मत के नाम पर ध्वस्त कराया जाना क्षेत्रीय लोगों के लिए पहेली हो गया है। जिम्मेदार कुछ भी बोलने से कन्नी काट रहे हैं। विगत पंचवर्षीय पंचायती कार्यकाल में ब्लॉक मुख्यालय स्थित परिसर में खण्ड विकास अधिकारी का आवास बना था। मरम्मत कार्य लगभग पांच लाख रुपये की लागत से हुआ था। विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि बीडीओ आवास की नीलामी जिम्मेदारों द्वारा नहीं कराई गई है और नियमों की अनदेखी कर मरम्मत के बहाने ध्वस्त करा दिया गया है। खण्ड विकास अधिकारी नेबुआ नौरंगिया आरके सेठ का कहना है कि मैं मीटिंग में हूं। वह कुछ भी बोलने से परहेज़ करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...