सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- पुपरी । जनकपुररोड स्टेशन से 36 नम्बर रेलवे गुमती भुलन चौक की ओर जाने वाली पहुंच पथ जर्जरता को प्राप्त कर चुका है। सड़क पर बन चुके जानलेवा गढ्ढा कीचड़ व पानी से ढका हुआ है। फलस्वरूप इस पथ से स्टेशन पर आने वाले यात्री व बाजार की ओर आने वाले राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। पहुच पथ प्रतिदिन बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते है। इस सड़क में आईटीआई व अन्य शिक्षण संस्थाने है। जहां पर पहुंचने के लिए छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। स्टेशन पहुंच पथ पर रैक प्वाइंट से माल ढुलाई में लगे दर्जनों ट्रैक्टर के आवाजाही के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो चुका है। रेलवे के अधीन पहुंच पथ होने के कारण नगर परिषद के द्वारा बिना अनुमति के कार्य कराना संभव नहीं है। पुपरी ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी आबादी को स्टेशन पहुँच पथ ही आवागमन का एक मात्र...