हल्द्वानी, जुलाई 22 -- हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी ने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से संबंधित एक मामले में राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। हरीश रावत ने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि एक अहम पद पर नियुक्ति में सवाल उठाए। मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस मौके पर विनोद शाही, मोहन कांडपाल, फौजी भुवन पांडे, भगवंत राणा, राजेंद्र कांडपाल, कमलेश खंडूरी, दीपक गंगोला, अरुण शाह, दिनेश जोशी, कमलेश जेठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...