औरंगाबाद, जून 2 -- गोह थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव से अज्ञात चोरों ने स्थानीय निवासी किशोरी साव की बाइक चुरा ली। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक गांव में एक व्यक्ति के घर के पास खड़ी की थी। जब वे लौटे तो बाइक गायब थी। इस मामले में उन्होंने गोह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...