रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- गढ़वाल रूट पर रविवार को निजी परिवहन कंपनियों की नियमित सेवा का टोटा दिखा। मैदानी इलाकों में नौकरी और व्यापार करने वाले लोग पहाड़ जाने वाली बसों के इंतजार में दिनभर इंद्रमणि बडोनी चौक पर परेशान होते नजर आए। कई-कई घंटे इंतजा करने के बाद बस मिली, तो उसमें सीट को लेकर मारामारी जैसे हालात भी बने। रविवार को सुबह से ही दूनमार्ग स्थित इंद्रमणि बड़ोनी चौक पर पहाड़ के विभिन्न इलाकों में जाने के लिए लोग जुटे। दर्जनों लोग सुबह से लेकर शाम तक चौक पर बसों के इंतजार कर रहे, लेकिन पर्याप्त बसें नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानियां पेश आई। बस के पहुंचने के दौरान सीट के लिए भी आपाधाबी होती दिखी। टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने बताया कि गढ़वाल में श्रीनगर, उत्तरकाशी, टिहरी, कर्णप्रयाग, घनसाली और अन्य रूटों पर लगभग 80 सेवाओं का संचाल...