बागेश्वर, अप्रैल 21 -- बागेश्वर। मैदानी क्षेत्र में पाए जाने वाला मोर अब पहाड़ों में भी दिखने लगा है। उसे अब यहां की आबोहवा रास होने लगा है। पहले मोर बागेश्वर में दिखा, लेकिन अब उससे भी अधिक ऊंचाई वाले कपकोट के खर्कूगुलेर में मोर दिख रहा है। यह क्षेत्र के लिए कोतूहल का विषय बना हुआ है। चीड़ के पेड़ में बैठे मोर को लोग कैमरे में कैद किया है। इधर कपकोट के रेंजर नारायण दत्त पांडे ने बताया कि पहाड़ों में मोर लगातार आ रहे हैं। विभाग मोर पर नजर बनाए हुए हैं, तांकि कोई उसको मार न सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...