बुलंदशहर, जून 29 -- पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बरसात के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। नरौरा गंगा बैराज पर डाउन स्ट्रीम में गंगा का जलस्तर बढ़कर 28 हजार 340 क्यूसेक प्रति सेकंड के बहाव हो गया है। शनिवार सुबह गंगा में बढ़ा जलस्तर शाम तक स्थिर रहा। सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित सिंह ने बताया की नरौरा बैराज पर गंगा अपस्ट्रीम में करीब 35 हजार क्यूसेक प्रति सेकंड की दर से कुल पानी की आवक है। जबकि डाउनस्ट्रीम में 28 हजार 340 क्यूसेक प्रति सेकंड जल की निकासी की जा रही है। बैराज से निकलीं समानांतर गंग नहर में 7978 क्यूसेक प्रति सेकंड और निचली समानांतर गंग नहर बंद है। बताया कि जब आवश्यकता होगी तो निकली समानांतर गंगानगर चलाया जाएगा। पहाड़ी इलाकों में हुई वर्षा से गंगा में पानी बढ़ा गया है। बैराज पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद है।

हिंदी हिन्दुस्...