चम्पावत, फरवरी 22 -- पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान यात्रा 26 फरवरी को गोलज्यू मंदिर से शुरू होगी। पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड और यात्रा संयोजक विनोद शाही ने बताया कि यात्रा चार मार्च तक चलेगी। चम्पावत गोलज्यू मंदिर से 26 को पहाड़ी हिंदू सशक्तिकरण अभियान यात्रा निकलेगी। यात्रा संयोजक ने बताया कि 27 व 28 फरवरी को पिथौरागढ़ मुवानी, थल, कांडा, होते हुए एक मार्च को बागेश्वर पहुंचेगी। दो मार्च को गरुड़, कौसानी सोमेश्वर तीन को द्वाराहाट, भिकियासैंण और चार मार्च को हल्द्वानी में यात्रा का समापन होगा। बताया कि यात्रा का मकसद पहाड़ी हिंदू को सशक्त और एकजुट बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...