नैनीताल, मई 22 -- गरमपानी। बीते बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद गुरुवार को खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे पर भुजान स्थित कनवाड़ी की पहाड़ी से सुबह अचानक पत्थर गिरने लगे। जिससे सड़क से गुजर रहे लोगों और वाहन चालकों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से खतरा बने पत्थरों को हटाने की मांग की है। इधर, नौणा-कफुल्टा मार्ग में नौणा मोड़ के पास भी सड़क पर बोल्डर आने से वाहन चालकों को परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...