नैनीताल, अप्रैल 26 -- गरमपानी। खैरना-रानीखेत मार्ग में शनिवार दोपहर में चौखुटिया से देहरादून जा रही कार भुजान के पास अनियंत्रित होकर कनवाड़ी की पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। टक्कर से कार के आगे के दोनों एयर बैग खुल गए। लोगों और वाहन चालकों की मदद से घायलों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंचे भुजान पट्टी पटवारी कुंदन लाल, कुबेर मेहरा ने बताया कि घायल भूपेंद्र सिंह पुत्र कुंवर सिंह, उनकी पत्नी खष्टी, पुत्री तनू, ललिता पत्नी लक्ष्मण सिंह और पुत्र पारस को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। डॉ. अनिल गंगवार ने बताया कि भूपेंद्र सिंह की चोट को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...