रिषिकेष, जुलाई 23 -- पर्वतीय रूटों पर बसों की कमी से बुधवार को यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। उन्हें घंटों खड़े रहने के बावजूद बसें नहीं मिलीं। कुछ बसें पहुंची भीं तो उनमें सीट के लिए मारामारी दिखी। पंचायत चुनाव में बसें लगने से दिक्कत बढ़ी है। 27 जुलाई के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार को पहाड़ के विभिन्न इलाकों में आवाजाही के लिए यात्री इंद्रमणि बडोनी चौक, यात्रा बस अड्डा और अन्य स्थानों पर बसों का इंतजार करते दिखे। घंटे-घंटेभर इंतजार करने के बाद बसें पहुंचीं। अधिक भीड़ होने की वजह से कई लोगों को सीट नहीं मिल पाई। उन्हें मायूस होकर चौक-चौराहों और अड्डे पर ही फिर से बस के इंतजार में खड़ा रहना पड़ा। ज्यादा दिक्कत टिहरी, उत्तरकाशी, श्रीनगर और रुद्रप्रयाग रूट के यात्रियों को हुईं, जबकि जोशीमठ, गौरीकुंड, बदरीनाथ और घनसाली रूट के मु...