मोतिहारी, अप्रैल 29 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। पहाड़पुर पुलिस ने थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में विभन्नि गांवों में छापेमारी कर अलग-अलग मामलों के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कांड का अभियुक्त लौकहा गांव निवासी कुंदन साह,सरेया कानू टोला निवासी गोलू कुमार,शराब कांड का वारंटी सरेया वृत्ति धांगड़ टोली गांव निवासी विजय महतो,इंगलिश नुनिया टोला गांव निवासी संतोष महतो,कुर्की को ले आत्मसमर्पण सिसवा चौबेटोला गांव निवासी आयुष्मान कुमार,आपराधिक गतिविधियों में संदग्धि आचरण मामले में सिसवा बाजार पासवान टोला गांव निवासी अर्जुन कुमार व बुलेट कुमार को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष श्री कुमार एसआई कृष्ण कुमार यादव,सिपाही मिथलेश कुमार सहित सशस्त्र पुलिस ...