शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- खुटार। खुटार क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में पिछले एक सप्ताह से बाघ की लगातार चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेतों में काम करने वाले किसान और आबादी क्षेत्र के लोग बाघ के बार-बार दिखने से भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ कई दिनों से गांव के किनारों पर घूम रहा है और छुट्टा गोवंशीय पशुओं को अपना निवाला बना रहा है, लेकिन वन विभाग कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा। गुरुवार रात बाघ गांव के समीप दिखाई दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे खदेड़ दिया। सुबह फेरू लाल के खेत में ताजे पगचिह्न पाए गए, जिसके बाद किसान राम लड़ेते, शिवम, मुकेश तिवारी, मुरली, शोभित कुमार, सोमदेव, हीरालाल, गोवर्धन, हरविंदर सिंह, रामकुमार, रामलाल समेत कई ग्रामीणों में दहशत फैल गई। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि कोई व...