मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- पहाड़पुर। पुलिस ने पश्चिमी सरेया पंचायत के खोरियापट्टी गांव में छापेमारी कर लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार वारंटियों में उक्त गांव निवासी पप्पू साह व अवधेश साह बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर उक्त वारंटियों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। शनिवार को उसके घर पर आने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई। छापेमारी दल में एसआई विजेन्द्र दास सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...