कटिहार, मार्च 3 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। पहाड़पुर गांव में भागवत कथा सुनने से ग्रामीण क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। कथावाचक बाबा मिथुन के द्वारा भगवान के विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया गया। डंडखोरा प्रखंड के महेशपुर पंचायत अंतर्गत जबड़ा पहाड़पुर गांव में भागवत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं द्वारा ध्यान पूर्वक भागवत कथा को सुना और बीच-बीच में भगवान कृष्ण के नारा भी लगाया। कथा वाचक ने कहा कि भागवत कथा का लाभ सुनने और सुनने वाले दोनों को मनस्थिति पर निर्भर करता यदि कथा सुनने और सुनने वाले की मनस्थिति शुद्ध और निस्वार्थ होने से कथा का पूर्ण लाभ मिलता है । साथ ही व्यक्ति को शांति और मोक्ष की ओर ले जाता है । भागवत कथा सुनने से व्यक्ति का आध्यात्मिक विकास होता है । यह भगवान के प्रति भक्ति को और ले कर आता है । भगवान श्री कृष्...