बेगुसराय, जुलाई 25 -- नावकोठी, निज संवाददाता। थाने के पहसारा में मामूली विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसका इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। जख्मी राम प्रवेश पासवान का पुत्र संतोष कुमार है। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराकर गांव के ही बादल कुमार, बोला कुमार एवं अन्य पर घर में घुसकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने, मारकर जख्मी कर देने तथा गले से सोने की चकती छीनकर फरार हो जाने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि गुरुवार की संध्या मजदूरी कर घर वापस आ रहा था। गांव में ही अशोक साह मिस्त्री के घर के निकट उसकी साइकिल छीन कर गड्ढे में फेंक दी। इसकी शिकायत बादल के पिता पंकज सिंह से की। यह उसे नागवार लगा। देर शाम अपने साथियों के साथ उसके घर पर आकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगा। इसका विरोध उसकी मां कौशल्य...