बेगुसराय, जुलाई 8 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पहसारा पश्चिमी पंचायत में घरेलू विवाद में मारपीट में एक महिला जख्मी हो गई। जख्मी महिला श्याम ता़ंती की पत्नी सविता देवी बतायी गयी हैं। उसने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर अपने ही भैंसुर रामबाबू तांती व गोतनी लक्ष्मी देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाकर आरोपित किया है। उसने बताया कि शाम में वह बकरी चराकर घर लौट कर उसे खूंटे से बांध रही थी। उपरोक्त नामजद हाथ में लाठी-डंडे लेकर आ धमके तथा कुछ कहे बिना ही पिटाई करने लगे जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई। पति श्याम तांती आम बेचकर लौटे तो उसे बेहोश देखा तो इलाज कराने हेतु पीएचसी नावकोठी में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि कांड अंकित कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी...