अलीगढ़, जून 28 -- अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता अलीगढ़ महानगर जीटी रोड स्थित धर्मसमाज महाविद्यालय के मैदान पर वार्ष्णेय पहल संस्था रजि टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। शनिवार को लीग मैच में पहल महारथी व पहल योद्धा बीच मैच खेला गया। जिसमें महारथी की टीम ने जीत दर्ज कर की। प्रवक्ता कान्हा वार्ष्णेय ने बताया कि पहल महारथी ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग को चुना। ओपनिंग बल्लेबाज विजय वार्ष्णेय सात छक्के व नौ चौके लगाकर 40 गेंद में 96 रनों की शानदार पारी खेली। विश्वास ने धुआंधार 15 गेंद 39 रन बनाए। टीम ने 12 ओवर में चार विकेट खोकर 175 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पहल योद्धा की टीम 12 ओवर में 89 रनों पर ही सिमट गई। प्लेयर ऑफ द मैच विजय वार्ष्णेय को चुना गया। मुख्य अतिथि कोल विधायक अनिल पाराशर व व्यापारी नेता प्रदीप गंगा द्वारा सील्ड देकर सम...