अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ष्णेय पहल रजि संगठन द्वारा पहल कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन हीरा लाल बारहसेनी इंटर कॉलेज में किया गया। जिसका उद्घाटन बजरंगबली की पूजा अर्चना के साथ किया गया। उद्घाटन मैच पहल बाहुबली और पहल दबंग के बीच खेला गया। कब्बड्डी के इस रोमांचक मैच उदघाटन पहल बाहुबली ने जीता। 15- 15 मिनट के दो हाफ में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरा मैच पहल पलटन और पहल राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें 65-48 से पहल पलटन मैच जीत लिया। मैच रेफरी माधव और सुशांत रहे। मैच देखने के लिए सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपति अखिल गुप्ता आभा, अरुण वार्ष्णेय नेस्ले, लक्ष्मी नारायण लच्छों पहलवान, मोहित मेडिकल संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी, चेयरमैन अमित कोनार्क, अध्यक्ष अतुल राजाजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम...