गाज़ियाबाद, जून 15 -- गाजियाबाद। जीडीए के पब्लिक एक्सेस फॉर हाउसिंग एंड प्रोपर्टी अलॉटमेंट लॉगइन (पहल) पोर्टल का लाभ आवंटियों को मिल रहा है। साथ ही प्राधिकरण की भी कमाई हो रही है। इस वित्तीय वर्ष शुरू हुए पोर्टल पर 3,381 आवंटियों ने करीब सौ करोड़ रुपये प्राधिकरण के खाते में जमा कराए है। ये रकम विभिन्न मदों में जमा कराई गई है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में इस वित्तीय वर्ष प्राधिकरण ने पहल पोर्टल शुरू किया। इस पोर्टल से 7,452 आवंटी जुड़ गए हैं। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि पोर्टल पर 3381 आवंटियों ने ऑनलाइन माध्यम से सौ करोड़ रुपये से अधिक जमा कराए है। ये रकम मधुबन बापूधाम, इंदिरापुरम, स्वर्णजयंतिपुरम, प्रताप विहार, वैशाली, कोयल एन्क्लेव, इंद्रप्रस्थ, गोविंदपुरम, कर्पूरीपुरम, चंद्रशिला आदि योजना के आवंटियों ने जमा कराई है। इसमें मधु...