बिहारशरीफ, दिसम्बर 5 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुधीर पटेल ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि पहले फुटपाथियों को दुकान बनाकर दिया जाये, तब उनकी अस्थायी दुकानें हटायी जाएं। उन्होंने अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथी दुकानदारों पर हो रहे अमानवीय अत्याचार का विरोध किया है। कहा कि नगर आयुक्त के साथ हुई वार्ता में आनंद पथ में दोनों तरफ दुकान देने की बात कही गयी थी। इसके बाद ही हटाने का वादा किया गया था। वादा पूरा नहीं हुआ तो फुटपाथी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...