प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज, संवाददाता। नई दिल्ली और पटना के बीच शुरू हुई अमृत भारत एक्सप्रेस को यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। गुरुवार से शुरू हुई ट्रेन में पहले ही दिन प्रयागराज के सूबेदारगंज स्टेशन से सफर करने वालों को प्रतीक्षा सूची का सामना करना पड़ा। रेलवे ने इस ट्रेन में प्रयागराज से दिल्ली के लिए केवल दस बर्थ का कोटा तय किया है, जिसकी वजह से अगले कई दिनों तक स्लीपर श्रेणी में वेटिंग हो गई है। खासतौर पर रक्षाबंधन के बाद 10 और 11 अगस्त को गाड़ी संख्या 22361 में नोरूम की स्थिति है। हालांकि वापसी में सूबेदारगंज से पटना जाने वालों के लिए राहत है, जहां 300 से अधिक बर्थ आरक्षित हैं। स्थानीय निवासी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन का समय भले ही देर रात का है, फिर भी यात्रियों का उत्साह कम नहीं है। नई दिल्ली से ट्रेन श...