प्रयागराज, नवम्बर 29 -- मुट्ठीगंज निवासी एक विवाहिता ने पति और उसके घरवालों के खिलाफ मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि ससुरालियों ने मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया और बाद में उसका मोबाइल व स्त्रीधन छीन लिया। लइयामंडी निवासी पूजा यादव की शादी 2023 में झलवा निवासी रविंद्र कुमार यादव से हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही अतिरिक्त दहेज के लिए पति और उसके परिजन प्रताड़ित करने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...