नई दिल्ली, मार्च 1 -- मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगते ही बदलाव दिखने लगे हैं। पहले तो सेना से लूटे गए हथियार लौटाए गए और अब राज्य के सभी बंद रास्तों को खोलने की तैयारी है। केंद्र सरकार ने 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। इससे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई थी। गृह मंत्रालय के अनुसार, मणिपुर विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, राष्ट्रपित शासन के तहत मणिपुर को लेकर केंद्र ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हिंसा में सुलझ रहा मणिपुर अब शांति के रास्ते पर चल पड़ा है? आखिर मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार की क्या प्लानिंग है? चलिए समझते हैं। यह भी पढ़ें- 8 मार्च से खोलें सभी बंद रास्ते, खत्म करेंगे नशे का नेट...