प्रयागराज, जनवरी 2 -- प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में तीर्थ पुरोहितों को जगह न देने से नाराज लोग पहले स्नान पर्व के बाद पांच जनवरी को मेला प्राधिकरण कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने बताया कि अफसरों प्रयागवाल नगर बसाने की घोषणा की थी। नई भूमि आवंटन व पहचान पत्र देने की मांग को भी स्वीकारा गया था। पांच तारीख तक वितरण नहीं किया गया तो 151 लोगों ने जो आवेदन पत्र दिया है, सभी के साथ शाम सात बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया जाएगा। मेला प्राधिकरण अपने वादे को जब तक पूरा नहीं करेगा, तीर्थ पुरोहित शांत नहीं बैठेंगे। अपने हक की लड़ाई निरंतर जारी रखेंगे। नई संस्थाओं को जमीन आवंटित नहीं की जा रही है और संतों को जमीन व सुविधा दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...