कानपुर, अगस्त 3 -- समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक रविवार को नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें परिषदीय स्कूलों का मर्जर करने के नाम पर बंद करने और पीडीए पाठशाला चलाने वालों पर एफआईआर कराने से लेकर जर्जर स्कूलों के मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें नगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने कहा कि सरकार शिक्षा विरोधी नीति अपना रही है लेकिन याद रखा जाए कि एक शिक्षित राष्ट्र ही विश्वगुरु बन सकता है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए पाठशाला चलाई गई तो सरकार ने एफआईआर दर्ज कर दीं। ऐसा अंग्रेजों की सरकार में भी नहीं हुआ था। आज भाजपा बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित कर रही है। प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा है, कहीं स्कूल की छतें जर्जर है तो कहीं स्कूल की दीवारों में दरारें पड़ी हैं। सरकार चाहे जितने भी मुकदमें लिखवा दे ...