विकासनगर, अप्रैल 12 -- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आर्येद्र शर्मा ने प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अवैध कब्जे हटाने के अभियान का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि अगर अवैध कब्जे हटाने ही हैं तो पहले सरकारी अवैध कब्जों को हटाना चाहिए। कहा कि भाजपा का बुल्डोजर केवल गरीब लोगों के घरों पर ही चल रहा है। आर्येद्र शर्मा ने कहा कि सहसपुर विधानसभा के सभावला और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब जनता के मकान उजाड़ कर प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति ने सैकड़ों लोगों से छत छीन ली। उनके परिवारजन छोटे बच्चे सभी लोग बेघर हो गए। नोटिस और बिना बताए कार्रवाई की लुकाछिपी ने लोगों को बेघर कर गरीब लोगों के सामने असमय बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। अगर सरकार नाले या नदी की जगह मानकर अपनी बुल्डोजर की कार्रवाई कर भी रही है तो सरकार के पास उनके विस्थापन के लिए क्या प्लान है। सरकार की दो...