बेगुसराय, नवम्बर 14 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव पहले ही राउंड से आगे रहे। पहले राउंड में 4327 मतों से बढ़त हासिल की। और यह बढ़त लगातार जारी रही करीब-क़रीब अंत तक जारी रही। कई राउंड ऐसे रहे, जिसमें लोजपा आर के सुरेन्द्र विवेक ने बढ़त बनाया। लेकिन हार का अंतर इतना था कि एनडीए खेम में कोई खुशी नजर नहीं आयी। यही हाल शशिकांत कुमार शशि का भी रहा। कई राउंड में उन्हें भी जीत मिली, लेकिन बहुत पीछे होने के कारण परिणाम में फेरबदल संभव नहीं था। लेकिन अधिकांश राउंड में राजद प्रत्याशी ही आगे रहे, भले बढ़त का आंकड़ा कम व अधिक हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...