प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। सुलेमसराय बाजार में सब्जी लेने गए एक युवक का फोन चोरी होने के बाद शातिर ने यूपीआई के जरिए बैंक खाते से कई चरणों में लाखों रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने धूमनगंज थाने में अज्ञात शातिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। धूमनगंज थानाक्षेत्र के यादवपुर उमरपुर नींवा निवासी रामबाबू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घर से शाम को सुलेमसराय बाजार में सब्जी लेने गया था। इसी दौरान भीड़ में किसी ने पैंट की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया। मोबाइल चोरी के बाद शातिर ने यूपीआई के जरिए बैंक एकाउंट के खाते से कई बार में एक लाख चार हजार रुपये निकाल लिए गए है। पीड़ित की ऑनलाइन शिकायत के बाद बैंक की ओर से खाता फ्रीज कर दिया गया है। इसकी जानकारी तब हुई जब मोबाइल चोरी के बाद उसी नंबर की नई सिम निकलवाई तो पता चला कि खाते से रुपये...