सहारनपुर, दिसम्बर 16 -- बहन के मुकदमें की तारीख से कचहरी से लौटते युवक के स्कूटर में पहले गाड़ी से टक्कर मार नीचे गिराया गया और फिर उस पर हमला कर घायल कर दिया गया। साथ ही हमलारोपियों ने केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। हमले का आरोप पीड़ित ने बहन के ससुर और देवर पर लगाया है। तीन के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना जनकपुरी की नंद वाटिका कॉलोनी के निवासी अक्षय अरोड़ा पुत्र नरेश अरोड़ा के मुताबिक उसकी बहन गरीमा की ससुरालियों से मुकदमेबाजी चल रही है और 15 दिसंबर को वह बहन के केस की तारीख से जब कोर्ट से स्कूटर पर वापस लौट रहा था तो अक्षय अरोड़ा का आरोप है कि कचहरी पुल के पास बहन का देवर प्रिंस मल्होत्रा, ससुर राजेंद्र मल्होत्रा और उनका ड्राइवर गाड़ी से उसके पीछे आए और पहले उसके स्कूटर में टक्कर मार उसे नीचे गिरा...