वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। यह ठीक है कि रोगियों के लिए दवा आवश्यक है लेकिन उससे कहीं अधिक कारगर मानस की चौपाई है। मानस की चौपाई आत्मबल बढ़ाने में बहुत कारगर है। दवाई खाने से पहले रोगी मानस की एक चौपाई पढ़ें। वह चौपाई सुंदरकांड से हो तो और भी उत्तम है। ये बातें नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीरज खन्ना ने कहीं। वह बुधवार को पुष्पा खन्ना मेमोरियल निरोग ग्राम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 'आतुर अनुराग दिवस कार्यक्रम में रोगियों का पूजन करने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे। सिगरा स्थित सेंटर ऑफ ह्यूमन हैप्पीनेस सभागार में हुए आयोजन में उन्होंने कहा कि मैं हर रोगी से यह अनुरोध करता हूं कि जितना भरोसा उन्हें दवाई पर है उससे अधिक भरोसा मानस की चौपाई पर करें। मानस की हर चौपाई में सकारात्मक सोच के मंत्र हैं। डॉ.नीरज खन्ना ने 25 रोगियों का ...